सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा, शेयरधारकों के प्रति जवाबदेही को लेकर प्रतिबद्ध है Yes Bank

yes bank

यस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार ने कहा, ‘‘बैंक अपने सभी शेयरधारकों के प्रति जवाबदेही की संस्कृति को लेकर प्रतिबद्ध है।’’ यस बैंक के सह-संस्थापक एवं पूर्व मुख्य कार्यकारी राणा कपूर पर कथित रूप से कर्ज देने और खुलासे में गड़बड़ी के आरोप लगे थे।

मुंबई। यस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार ने कहा है कि नए प्रबंधन के तहत बैक ने अपने जोखिम और संचालन के ढांचे में व्यापक बदलाव किया है। कुमार ने बैंक की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों के नाम संदेश में कहा कि बैंक ने ये बदलाव अपनी छवि को जोखिमों से बचाने तथा खुद को एक ऐसे ब्रांड के रूप में पेश करने के लिए किए हैं, जो विश्वसनीय है। कुमार ने कहा, ‘‘बैंक अपने सभी शेयरधारकों के प्रति जवाबदेही की संस्कृति को लेकर प्रतिबद्ध है।’’ यस बैंक के सह-संस्थापक एवं पूर्व मुख्य कार्यकारी राणा कपूर पर कथित रूप से कर्ज देने और खुलासे में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। इसके चलते बैंक की गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) लगातार बढ़ती रहीं। रिजर्व बैंक और सरकार ने मार्च में बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ कोयले के परिवहन को ई-परमिट नहीं दे रहा, APP की कोयला मंत्रालय से हस्तक्षेप की अपील

भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में विभिन्न ऋणदाताओं के गठजोड़ ने बैंक के लिए 10,000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया था। एसबीआई के पूर्व अधिकारी कुमार नई व्यवस्था में बैंक का नया सीईओ नियुक्त किया गया था। कुमार ने कहा, ‘‘बैंक ने अपने जोखिम ढांचे में उल्लेखनीय बदलाव किए हैं। इससे हम आगे आने वाले जोखिमों की पहचान कर सकेंगे और उनका तत्काल समाधान कर सकेंगे।’’ उन्होंने कहा कि अभी हमें इस मोर्चे पर काफी कुछ करने की जरूरत है। कुमार ने कहा कि बैंक का बोर्ड और प्रबंधन अपने ग्राहकों, कर्मचारियों, समुदायों, नियामकों और शेयरधारकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़