WayCool ने Ready-to-Cook ब्रांड फ्रेशी में हिस्सेदारी खरीदी
वेकूल ने बयान में कहा, कंपनी ने टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स समेत एंजल निवेशकों की हिस्सेदारी खरीदी है। टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स ने फ्रेशी में शुरुआती चरण में निवेश किया था और स्थापना के बाद से एक मजबूत उत्पाद विकास और परिचालन क्षमताओं का निर्माण किया है।
नयी दिल्ली। खाने-पीने का सामान बेचने वाली चेन्नई की कंपनी वेकूल फूड्स एंड प्रोडक्ट्स ने बेनानी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। बेनानी फूड्स फ्रेशी ब्रांड के तहत तुंरत पक जाने वाले (रेडी - टू - कुक) उत्पाद बेचती है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: सुबह के नाश्ते में बनाएं यह पौष्टिक और मजेदार वेज मलाई टोस्ट
वेकूल ने बयान में कहा, "कंपनी ने टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स समेत एंजल निवेशकों की हिस्सेदारी खरीदी है। टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स ने फ्रेशी में शुरुआती चरण में निवेश किया था और स्थापना के बाद से एक मजबूत उत्पाद विकास और परिचालन क्षमताओं का निर्माण किया है।"
Chennai based food supply chain company WayCool Foods & Products Pvt. Ltd. has taken a significant equity stake in M/s Benani Foods Private Limited – a Chennai based manufacturer of ready-to-cook products and food ingredients.
— Sangeetha Kandavel (@sang1983) March 26, 2019
हालांकि, कंपनी ने कितने शेयर खरीदे हैं, इसकी जानकारी नहीं दी है और न ही सौदे की कीमत में बारे में कुछ बताया है। बेनानी फूड्स इडली और डोसा बैटर, पनीर और पापड़ समेत तुरंत तैयार हो जाने वाले खाद्य पदार्थ बनाती और बेचती है। यह फ्रेशी ब्रांड के तहत अपने उत्पादों की बिक्री करती है।
इसे भी पढ़ें: यह प्याज का समोसा खाने के बाद सब कुछ भूल जाएंगे आप
Food supply chain startup WayCool Foods takes a bite at ready-to-cook products and food ingredients sector, with the acquisition of Benani Foods.@WayCoolFoods @SanjayVDasari https://t.co/pE3tTxLRen
— YourStory (@YourStoryCo) March 26, 2019
अन्य न्यूज़