वालमार्ट ने वुमन आन्ट्रप्रनर्शिप डैवलपमेंट प्रोग्राम का तीसरा संस्करण किया सम्पन्न

walmart-completes-third-edition-of-the-women-entrepreneurship-development-program
[email protected] । Jan 30 2019 11:14AM

साथ ही बैस्ट प्राइस मॉडर्न व्होलसेल स्टोर्स का दौरा भी कराया गया जिनकी मालिक व संचालक वलामार्ट इंडिया है ताकि WOBs को स्टोर के फॉरमेट व परिचालन के बारे में ज्यादा जानकारी दी जा सके।

नई दिल्ली। वालमार्ट इंक की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी वालमार्ट इंडिया ने आज वालमार्ट के वुमन आन्ट्रप्रनर्शिप डैवलपमेंट प्रोग्राम यॅम्क्च्द्ध का तीसरा संस्करण सम्पन्न होने की घोषणा की। उच्च संभावना से युक्त 75 महिला−स्वामित्व वाले व्यापारों ¼WOBs½ ने इस प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण पूरा किया। 45 WOBs को क्लासरूम में और 35 WOBs को वर्चुअल सैशन के जरिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पाने वाली महिला उद्यमी दोनों उत्पाद श्रेणियों से ताल्लुक रखती थीं जैसे ऐडिबल कटलरी, ईकोफ्रैंडली स्टेशनरी व गिफ्ट आइटम, वस्त्र, हर्बल कॉस्मेटिक्स, मसाले, प्रोसैस्ड फूड, चाय, न्यूट्रीशन बार और साथ ही सेवा क्षेत्र जैसे की ए.आई. कंसल्टेंसी, ऊर्जा कुशल समाधान, यात्रा प्रबंधन समाधान व अनुसंधान एवं ज्ञान आदि। स्नातक समारोह में महिला उद्यमियों तथा उद्योग जगत के संगठनों व एनजीओ क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

WEDP  का लक्ष्य प्रतिभागियों का कौशल व क्षमता वृद्धि करना है ताकि उनके कारोबार मजबूत व स्थायी बनें। वालमार्ट के सहयोग से, वीकनेक्ट इंटरनेशनल ने इस प्रोग्राम के समन्वय व संकल्पना, प्रतिभागियों के चयन व मूल्यांकन का कार्य किया तथा आन्ट्रप्रनर्शिप डैवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (EDII) ने प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को अनुकूल बनाने व प्रशिक्षण प्रदान करने का काम किया। तीन महीनों के इस प्रोग्राम में WOBs एक ढांचाबद्ध क्षमता निर्माण कार्यक्रम, परामर्श व तकनीक सहयोग की प्रक्रिया से गुजरे जिन्हें उनके व्यापार के मुताबिक तैयार किया गया था। इन ट्रेनिंग मॉड्यूल्स में कारोबार के सभी प्रमुख पहलुओं को कवर किया गया जिनमें रिप्लैनिशमेंट, लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन, प्रोडक्ट मार्केटिंग, वित्तीय नियोजन, संसाधन प्रबंधन, मार्केटिंग, फाइनेंस, व्यापारिक रणनीति, परिचालन, कानून व अनुपालन। यह प्रोग्राम प्रशिक्षक की अगुआई में प्रशिक्षण का कामयाब मिश्रण था जिसमें EDII, उद्योग विशेषज्ञ, वालमार्ट के विषय सामग्री विशेषज्ञ शामिल थे। साथ ही बैस्ट प्राइस मॉडर्न व्होलसेल स्टोर्स का दौरा भी कराया गया जिनकी मालिक व संचालक वलामार्ट इंडिया है ताकि WOBs को स्टोर के फॉरमेट व परिचालन के बारे में ज्यादा जानकारी दी जा सके।

यह भी पढ़ें: HDFC ने तीसरी तिमाही में 2,114 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया

वालमार्ट इंडिया के प्रेसिडेंट व सीईओ कृष अय्यर ने कहा, ''वुमन आन्ट्रप्रनर्शिप डैवलपमेंट प्रोग्राम (WEDP)  के तीसरे संस्करण के सफल समापन पर मैं अत्यंत हर्षित हूं जिसमें उच्च संभावना वाली व्यापार स्वामिनी महिला उद्यमियों को प्रशिक्षित किया गया। वालमार्ट महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए गहराई से समर्पित है और इस वर्ष हमने पहले से ज्यादा महिला उद्यमियों तक पहुंचने के लिए टेक्नोलॉजी की ताकत का उपयोग किया है। हम इस प्रोग्राम की ग्रेजुएट्स को बधाई देते हैं और उनकी उद्यमिता यात्रा में सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।'' वालमार्ट दुनिया भर में महिलाओं को सशक्त बनाने वाले प्रयासों में योगदान हेतु समर्पित है और जहां WOBs सफल हो सकें व उन्नति कर सकें वहां कंपनी बुनियाद को और ज्यादा मजबूत करती है। सितंबर 2011 में वालमार्ट ने ग्लोबल वुमंस इकॉनॉमिक ऐम्पावरमेंट (WEE) नामक पांच वर्षीय कार्यक्रम आरंभ किया जिसके अंतर्गत कंपनी अपने विशिष्ट आकार व पैमाने का इस्तेमाल करते हुए दुनिया भर में जरूरतमंद महिलाओं की मदद करती है। इस पहल के तहत वालमार्ट अपने यूएस बिजनेस के लिए 20 बीलियन डॉलर का सामान महिलाओं से खरीदने तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर WOBs से होने वाली खरीद को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध थी। यद्यपि, वह प्रतिबद्धता समाप्त हो चुकी है, किंतु फिर भी हमने महिलाओं के स्वामित्व वाले कारोबारों से खरीद को जारी रखा है।

WEDP एक फ्लैगशिप प्रोग्राम है जिसे इसलिए तैयार किया गया है कि महिला उद्यमी ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनें, कारोबारी वृद्धि के उच्च स्तर हासिल कर सकें और आज के कारोबारी माहौल में ज्यादा लचकदार बन सकें। इसे 2016 में लांच किया गया और बीते तीन संस्करणों में यह प्रोग्राम 150 महिला उद्यमियों तक प्रत्यक्ष रूप से तथा अन्य कई तक अप्रत्यक्ष रूप से पहुंच चुका है। इस प्रोग्राम ने भारत में रिटेल सप्लाई चेन में विविधता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इस हेतु कंपनी ने उद्योग जगत के साथ−साथ वालमार्ट इंडिया के लिए भी महिला सप्लायरों को तैयार किया है और साथ ही हर साल प्रतिभागितयों की संख्या में भी इजाफा किया जा रहा है। वीकनेक्ट इंटरनेशनल में रीजनल डायरेक्टर−एशिया ऐडिथ केचिनी ने कहा, ''इस प्रोग्राम के दौरान महिला उद्यमी एक संरचित क्षमता निर्माण प्रशिक्षण तथा परामर्श अवसरों में भाग लेंगी जिससे उन्हें व्यापार वृद्धि में मदद मिलेगी। इस प्रशिक्षण में शामिल होंगे जीवन कौशल, सोशल मीडिया मार्केिटंग, मोलभाव का कौशल व अन्य विषयय इनके अलावा प्रतिभागी एक ऐसे समुदाय का हिस्सा बनेंगी जो भविष्य में भी उनके पेशेवर एवं निजी नेटवर्क को मजबूत करेगा। भारत में महिला स्वामित्व वाले कारोबारों से जुड़ने व उन्हें प्रशिक्षित करने के वालमार्ट के प्रयासों में सहयोग करते हुए हम बहुत रोमांचित हैं।''

यह भी पढ़ें: वित्तीय संकट से जूझ रहे जेट एयरवेज के 3 और विमान नहीं भरेंगे उड़ान, रद्द हुई 20 उड़ानें

आन्ट्रप्रनर्शिप डैवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (EDII) अहमदाबाद के निदेशक डॉ सुनील शुक्ला ने कहा, ''वुमन आन्ट्रप्रनर्शिप डैवलपमेंट प्रोग्राम यॅम्क्च्द्ध उद्यमों को मदद देता है कि वे आमदनी पैदा करने वाली बुनियादी परियोजनाओं से ऊपर उठ कर संरक्षण स्तरों पर सतत् चलने वाले व्यापार बनें और फिर धीरे−धीरे ऐसे उद्योग बनें जो वृद्धि पर ध्यान केन्द्रति करें और भारत के आर्थिक विकास की उम्मीदों में इज़ाफा करें। इस कार्यक्रम का तीसरा संस्करण बहुत अच्छे से तैयार किया गया था और मुझे खुशी है की वालमार्ट एवं वीकनेक्ट इंटरनैशनल के नॉलिज व ट्रेनिंग पार्टनर के तौर पर हमने इस दायित्व को साझा किया।'' 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़