यूनिवर्सल सोम्पो ने शरद माथुर को सीईओ नियुक्त किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 4 2020 5:06PM
यूनिवर्सल सोम्पो इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कनार्टक बैंक, डाबर इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन और जापान की सोम्पो इंश्योरेंस का संयुक्त उद्यम है। कंपनी की 86 शाखाओं और क्षेत्रीय कार्यालयों में एक हजार से अधिक लोग कार्यरत हैं।
मुंबई। यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस ने शरद माथुर को अपना प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। माथुर अभी तक एसबीआई जनरल में थे। माथुर एसबीआई जनरल इंश्योरें से में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। अभी वह उसके वितरण प्रमुख थे।
इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट से टाटा कंज्यूमर के लाभ पर पड़ सकता है असर
यूनिवर्सल सोम्पो में माथुर कुल परिचालन देखेंगे और वह कंपनी के बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे। उनके पास 23 साल का अनुभव है। यूनिवर्सल सोम्पो इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कनार्टक बैंक, डाबर इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन और जापान की सोम्पो इंश्योरेंस का संयुक्त उद्यम है। कंपनी की 86 शाखाओं और क्षेत्रीय कार्यालयों में एक हजार से अधिक लोग कार्यरत हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़