अनएकेडमी ने खराब प्रदर्शन, जरूरत नहीं होने के आधार पर 600 कर्मचारियों को निकाला

Unacademy

संपर्क करने पर अनएकेडमी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को उच्च प्रदर्शन और पारदर्शिता की संस्कृति में तैयार किया गया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कई तरह के आकलन के निष्कर्ष के आधार पर कर्मचारियों, अनुबंधित कर्मियों और शिक्षकों का फिर से मूल्यांकन किया गया।

नयी दिल्ली|  शिक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी अनएकेडमी ने खराब प्रदर्शन और काम के हिसाब से जरूरत नहीं होने के आधार पर 600 कर्मचारियों को निकाल दिया है। कंपनी ने इस साल के अंत तक लाभ की स्थिति में होने और काम में दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से करीब 600 कर्मचारियों की छंटनी की है।

यह संख्या कंपनी के कुल कार्यबल का लगभग दस प्रतिशत है। एक सूत्र ने बताया कि निकाले गए लोगों में अनुबंधित और शिक्षक शामिल हैं।

संपर्क करने पर अनएकेडमी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को उच्च प्रदर्शन और पारदर्शिता की संस्कृति में तैयार किया गया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कई तरह के आकलन के निष्कर्ष के आधार पर कर्मचारियों, अनुबंधित कर्मियों और शिक्षकों का फिर से मूल्यांकन किया गया।

इसके आधार पर कुछ कर्मचारियों की छंटनी की गयी है। इसका कारण उन कर्मचारियों की काम के हिसाब से जरूरत नहीं होना और प्रदर्शन मानकों के अनुरूप नहीं होना है...।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़