ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी बीटी इस दशक के अंत तक 55,000 नौकरियां कम करेगी
ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी बीटी ग्रुप की योजना इस दशक के अंत तक 55,000 नौकरियों की कटौती की है। खर्चों में कमी लाने के लिए कंपनी यह कदम उठाने जा रही है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
लंदन। ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी बीटी ग्रुप की योजना इस दशक के अंत तक 55,000 नौकरियों की कटौती की है। खर्चों में कमी लाने के लिए कंपनी यह कदम उठाने जा रही है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बीटी में नियमित और अनुबंधित कर्मियों की संयुक्त संख्या 1,30,000 है।
इसे भी पढ़ें: अंबानी परिवार की बहू ने पहनी इतनी सस्ती ड्रेस, लोगों को विश्वास करना हुआ मुश्किल
कंपनी ने हाल में अपनी आमदनी रिपोर्ट में कहा कि उसके कर्मियों की संख्या 2030 तक घटकर 75,000 से 90,000 तक रह जाएगी। पूर्व में ब्रिटिश टेलीकॉम के नाम से जानी जाने वाली कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी फिलिप जानसेन ने कहा, “2020 का दशक खत्म होते-होते बीटी समूह के कर्मियों की संख्या बहुत कम हो जाएगी और खर्च भी बहुत कम हो जाएगा।”
इसके पहले यूरोप और अफ्रीका में परिचालन करने वाली ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने बड़े पुनर्गठन के तहत 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी।
अन्य न्यूज़