कोरोना वायरस के कारण इन कपंनियों को मिली WORK FROM HOME करने की सलाह

twitter-asks-employees-to-work-from-home-tcs-hcl-tech-avoid-unnecessary-travel
nidhi@prabhasakshi.com । Mar 4 2020 6:14PM

ट्विटर ने अपने कर्मचारियों से घर से ही काम करने को कहा है।ट्विटर की पीपुल टीम के प्रमुख जेनिफर क्रिस्टी ने कई ट्वीट कर कहा कि हमने अपने कर्मचारियों को कुछ अतिरिक्त निर्देश जारी किए हैं। हम वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। ट्विटर ने अपने कर्मचारियों से घर से ही काम करने को कहा है। वहीं प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अन्य दिग्गज कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे गैर-जरूरी यात्रा से बचें। आईटी क्षेत्र की कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने को कई कदम उठाए हैं। 

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 214 अंक टूटा, निफ्टी 11,300 अंक से नीचे आया

ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) का विकल्प दिया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 3,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। ट्विटर ने एक ब्लॉग में लिखा है, ‘‘हम वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य कोविद-19 को और फैलने की संभावना से रोकना है।’’ 

ट्विटर की पीपुल टीम के प्रमुख जेनिफर क्रिस्टी ने कई ट्वीट कर कहा कि हमने अपने कर्मचारियों को कुछ अतिरिक्त निर्देश जारी किए हैं। हम वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने को प्रोत्साहित कर रहे हैं। वहीं टीसीएस के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी इस बारे में सभी वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय स्वास्थ्य संस्थानों के साथ काम कर रहे हैं। कंपनी को दिए गए ताजा सुझावों को क्रियान्वित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजारों में सात दिन की गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक, सेंसक्स 480 अंक मजबूत

प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने इटली में ऐहतियाती उपाय के तहत वर्क फ्रॉम होम को लागू किया है और कर्मचारियों की यात्रा पर अंकुश लगाया है। इसके अलावा एशिया प्रशांत के कुछ देशों में भी इसे लागू किया गया है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने कहा कि उसने प्रभावित देशों में आपदा बचाव योजना लागू की है। जहां तक संभव है वह कर्मचारियों को समर्थन दे रही है। कंपनी ने कहा कि उसने वर्क फ्रॉम होम रणनीति लागू की। यात्रा को लेकर भी परामर्श जारी किया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़