तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मे आया उछाल

today-sensex-and-nifty-rate-26-july-2019
[email protected] । Jul 26 2019 7:03PM

वित्त एवं बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में तेजी के दम पर सेंसेक्स शुक्रवार को लगातार छह दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा और कारोबार की समाप्ति पर 51.81 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि खराब तिमाही परिणाम, विदेशी निवेशकों की निकासी और नरम वैश्विक संकेतों से निवेशकों की धारणा प्रभावित रही। हालांकि, आने वाले दो सप्ताह के दौरान औसत से बेहतर बारिश की उम्मीद ने बाजार को सहारा दिया।

मुंबई। वित्त एवं बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में तेजी के दम पर सेंसेक्स शुक्रवार को लगातार छह दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा और कारोबार की समाप्ति पर 51.81 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि खराब तिमाही परिणाम, विदेशी निवेशकों की निकासी और नरम वैश्विक संकेतों से निवेशकों की धारणा प्रभावित रही। हालांकि, आने वाले दो सप्ताह के दौरान औसत से बेहतर बारिश की उम्मीद ने बाजार को सहारा दिया। बीएसई का 30-शेयरों वाला संवेदी सूचकांक ‘सेंसेक्स’उथल-पुथल भरे कारोबार के बीच 51.81 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त लेकर 37,882.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 289 अंक का उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

इसे भी पढ़ें: कंपनियों के तिमाही परिणामों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा, रह सकता है उतार-चढ़ाव

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 32.15 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,284.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह नीचे में 11,210.05 अंक और ऊंचे में 11,307.60 अंक के दायरे में रहा। घटबढ़ के बाद सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 454.22 अंक यानी 1.18 प्रतिशत तथा निफ्टी 134.95 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की गिरावट में रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक सर्वाधिक 9.64 प्रतिशत की तेजी में रही। बजाज फाइनेंस का शेयर भी जून तिमाही में अब तक का सर्वाधिक 1,195 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा होने के बाद 7.20 प्रतिशत चढ़ गया। इनके अलावा हीरो मोटोकॉर्प,महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक 3.21 प्रतिशत तक की तेजी में रहे।

इसे भी पढ़ें: शीर्ष 10 कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण में 88,609 करोड़ रुपये की गिरावट

वेदांता, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयर 4.26 प्रतिशत तक नुकसान में रहे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार छह दिनों की गिरावट के बाद उबरने में कामयाब रहा। पहली तिमाही के परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं होने के कारण सुधार कम रहा। हालांकि, आने वाले दो सप्ताह में औसत से बेहतर बारिश की उम्मीद से बाजार को कुछ राहत मिली।’’ बीएसई के समूह सूचकांक में वाहन, बैंकिंग, पूंजीगत वस्तुओं, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, उद्योग, वित्त तथा टिकाउ उपभोक्ता उत्पाद 1.98 प्रतिशत तक की बढ़त में रहे। हालांकि ईंधन, आईटी, टेक, तेल एवं गैस और बिजली समूह सूचकांक में 1.01 प्रतिशत तक की गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप 0.53 प्रतिशत की तेजी में रहे। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 126.65 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान 398.53 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़