आयकर दिवस पर विभाग शुरू करेंगी करदाता ई-सहायता अभियान

the-taxpayer-e-aid-campaign-will-start-on-income-tax-day
[email protected] । Jul 24 2019 6:39PM

आयकर विभाग बुधवार को आयकर दिवस मनाएगा। इस अवसर पर विभाग के क्षेत्रीय (फील्ड) कार्यालयों ने करदाताओं की मदद के लिए शिकायत निवारण पखवाड़े का आयोजन किया है। वित्त मंत्रालय ने बयान में यह जानकारी दी। इसके अलावा विभाग '' करदाता - ई - सहयोग अभियान '' भी शुरू करेगा।

नयी दिल्ली। आयकर विभाग बुधवार को आयकर दिवस मनाएगा। इस अवसर पर विभाग के क्षेत्रीय (फील्ड) कार्यालयों ने करदाताओं की मदद के लिए शिकायत निवारण पखवाड़े का आयोजन किया है। वित्त मंत्रालय ने बयान में यह जानकारी दी। इसके अलावा विभाग ' करदाता - ई - सहयोग अभियान ' भी शुरू करेगा। यह करदाताओं और अन्य हितधारकों को ई - रिटर्न फाइल करने और कर - संबंधी अन्य दायित्वों के निर्वहन में सक्षम बनाने में सहायता करेगा। 

इसे भी पढ़ें: पुरानी सरकारों की वजह से पूरा होगा 5 ट्रिलियन $ की इकोनॉमी का लक्ष्य

जेम्स विल्सन की ओर से आयकर सबसे पहले 24 जुलाई 1860 को पेश किया गया था। आयकर दिवस 2019 के अवसर पर नयी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन 24 जुलाई, 2019 को किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर समेत मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इसमें शिरकत करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़