यूएवी, रडार की आपूर्ति के लिए थेल्स की निगाह भारत पर

[email protected] । Jun 6 2017 2:57PM

वैमानिकी, परिवहन, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र की वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी थेल्स की निगाह मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) प्रणाली तथा रडार की आपूर्ति के लिए भारत पर है।

पेरिस। वैमानिकी, परिवहन, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र की वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी थेल्स की निगाह मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) प्रणाली तथा रडार की आपूर्ति के लिए भारत पर है। भारत में इनकी मांग में तेजी के मद्देनजर कंपनी की भारत में अपने भागीदारों से बातचीत चल रही है।

कंपनी के एक अधिकारी ने फ्रांस के ब्रेटिग्गी और रोएन की सुविधाओं पर मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत को करीब 200 यूएवी की जरूरत है, थेल्स की इसके लिए बातचीत चल रही है। थेल्स के उपाध्यक्ष मार्केटिंग और इंटेलिजेंस थाइबॉल्ट ट्रैन्कार्ट ने कहा, ‘‘हमारी कुछ भारतीय कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है। हम देखेंगे कि क्या हो सकता है।’’ उन्होंने कहा कि हमने भारत इलेक्ट्रानिक्स के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी बीईएल-थेल्स सिस्टम्स लि. (बीटीएसएल) की स्थापना की है जो तोपों और मिसाइल प्रणाली के लिए के अग्नि नियंत्रक रडार का विकास कर रही है। ट्रैन्कार्ट ने कहा, ‘‘हम स्थानीय स्तर पर कुछ रडार बना रहे हैं और उसकी कुछ जानकारी भारतीय बाजार के लाभ के लिए स्थानांतरित कर रहे हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़