कानून मंत्री ने बताया टेली-कानून सेवा का पूरे देश में होगा विस्तार
केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को ‘टेली-कानून’ के लिए एक मोबाइल ऐप लांच किया। साथ ही ऐप के इस्तेमाल पर नजर रखने के लिए डैशबोर्ड भी लांच किया।
नयी दिल्ली। डिजिटल इंडिया की राह पर एक और कदम बढ़ाते हुए केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि ऑनलाइन कानूनी सलाह सेवा ‘टेली-कानून’ का विस्तार पूरे देश में किया जाएगा और अधिकारियों को इस संबंध में काम शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है। ‘टेली-कानून’ विशेष रूप से दूर-दराज के इलाकों में रहने वाली जनता के लिए है। फिलहाल यह सेवा ‘समान सेवा केन्द्रों’ (सीएससी) के जरिए उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों सहित कुल 11 राज्यों में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें: वकीलों की मांग पर सरकार खुले दिमाग से गौर करेगी
कानून एवं न्याय मंत्री ने मंगलवार को ‘टेली-कानून’ के लिए एक मोबाइल ऐप लांच किया। साथ ही ऐप के इस्तेमाल पर नजर रखने के लिए डैशबोर्ड भी लांच किया। विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ‘न्याय बंधु’ नामक ऐप भी लांच किया। प्रसाद ने कहा कि डिजिटल इंडिया समावेशी भारत बनाने और जिनकी पहुंच डिजिटल तक है और जिनकी नहीं है, उन्हें आपस में मिलाने का कदम है। यह तकनीक की ताकत के जरिए भारत को बदलने का प्रयास है।
#Cabinet approves new #NationalElectronicPolicy 2019#cabinetdecisions pic.twitter.com/jAKT4221xU
— PIB India (@PIB_India) February 19, 2019
अन्य न्यूज़