टाटा स्टील से 24,000 करोड़ रुपये जुटाएगी टाटा स्टील बीएसएल
टाटा स्टील बीएसएल ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, निदेशक मंडल ने बुधवार को आयोजित में टाटा स्टील लिमिटेड को गैर-परिवर्तनीय विमोचनीय तरजीही शेयर (एनसीआरपीएस) जारी करने की मंजूरी दे दी है।
नयी दिल्ली। टाटा स्टील बीएसएल ने बुधवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने टाटा स्टील को तरजीही शेयर जारी करके 24,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी। यह शेयर निजी नियोजन आधार पर जारी किये जायेंगे। टाटा स्टील ने पिछले साल टाटा स्टील बीएसएल लिमिटेड का अधिग्रहण किया था। पहले इसका नाम भूषण स्टील लिमिटेड था।
इसे भी पढ़ें- सरकार का दूरसंचार ढांचे, सेवाओं पर खर्च छह गुना बढ़कर 60,000 करोड़ रुपये
टाटा स्टील बीएसएल ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, "निदेशक मंडल ने बुधवार को आयोजित में टाटा स्टील लिमिटेड को गैर-परिवर्तनीय विमोचनीय तरजीही शेयर (एनसीआरपीएस) जारी करने की मंजूरी दे दी है।
इसे भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश सरकार ने अडाणी समूह के साथ किया 70,000 करोड़ डाटा सेंटर समझोता
Provincie laat gezondheidsonderzoek uitvoeren bij omwonenden Tata Steel https://t.co/J0xeVddEB4 via @NUnl
— Saskia (@Saskia18905900) January 10, 2019
इसका मूल्य 12,000 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होना चाहिये। इसके अलावा 12000 करोड़ तक के गैर-संचयी तरजीही शेयर (ओसीआरपीएस) जारी करने की मंजूरी दी है जो विमोचनीय होंगे साथ में उन्हें शेयरों में परिवर्तित का विकल्प होगा।"
अन्य न्यूज़