टाटा पावर डीडीएल के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! बस ‘मिस्ड कॉल’ से दूर होगी ये परेशानी

tata-power-ddl

टाटा पावर डीडीएल के ग्राहक अब बिजली नहीं होने की समस्या ‘मिस्ड कॉल’ देकर दर्ज करा सकेंगे।टाटा पावर डीडीएल ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘हमने अपने ग्राहकों के लिये बिजली नहीं होने की शिकायत को लेकर सेवा शुरू की है। इसमें ग्राहक केवल अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से ‘मिस्ड कॉल’ देकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

नयी दिल्ली। बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) ने कोविड-19 संकट के दौरान अपने ग्राहकों को राहत और सुविधा देने के लिये पहल की है। इसके तहत बिजली न होने की समस्या की शिकायत के लिये कंपनी के ग्राहकों को केवल ‘मिस्ड कॉल’ देना होगा। टाटा पावर डीडीएल ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘हमने अपने ग्राहकों के लिये बिजली नहीं होने की शिकायत को लेकर सेवा शुरू की है। इसमें ग्राहक केवल अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से ‘मिस्ड कॉल’ देकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उसके बाद सारी जिम्मेदारी कंपनी की होगी।’’

इसे भी पढ़ें: स्टार्टअप और छोटी कंपनियों को बचाने की कोशिश में केन्द्र

कंपनी उत्तर और उत्तर पश्चिम दिल्ली के करीब 70 लाख ग्राहकों को बिजली आपूर्ति करती है। बयान के अनुसार बिजली नहीं आने पर ग्राहक- 9619619124(टोल फ्री) पर अपने पंजीकृत मोबाइल से ‘मिस्ड कॉल’ देकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। टाटा पावर डीडीएल के प्रवक्ता के अनुसार पंजीकृत मोबाइल नंबर से ‘मिस्ड कॉल’ आने पर संबंधित ग्राहक का ब्योरा और बिजली नहीं होने के बारे में जानकारी स्वत: आ जाएगी। उसके आधार पर शिकायत ब्योरे के साथ एसएमएस ग्राहक को भेजा जाएगा। उसके बाद शिकायत समाधान के लिये तुरंत कदम उठाये जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़