मारुति सुजुकी लागत घटाने और मार्जिन को सुधारने के लिए उठा रही है कदम

taking-steps-to-improve-maruti-suzuki-cost-cutting-and-margin

इन कदमों में स्थानीयकरण को बढ़ाना और उत्पादकता वृद्धि शामिल हैं। एमएसआई के मुख्य वित्त अधिकारी अजय सेठ ने कहा कि हम लागत कटौती के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं। कंपनी के रूप में हम इसको लेकर प्रतिबद्ध हैं और इसमें सुधार करना चाहते हैं।

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) लागत घटाने और अपने मार्जिन को सुधारने के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान कई कदम उठा रही है। इन कदमों में स्थानीयकरण को बढ़ाना और उत्पादकता वृद्धि शामिल हैं। एमएसआई के मुख्य वित्त अधिकारी अजय सेठ ने कहा कि हम लागत कटौती के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं। कंपनी के रूप में हम इसको लेकर प्रतिबद्ध हैं और इसमें सुधार करना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: मारुति सुजुकी के आने वाले समय में वाहनों की बिक्री बढ़ने पर संदेह

उन्होंने कहा कि कंपनी विदेशी विनिमय दर जैसे बाहरी कारकों की चिंता किए बिना आंतरिक रूप से इसपर काम करती रहेगी। सेठ ने कहा कि बाहरी कारक रहेंगे लेकिन हमारी नियंत्रण में जो भी चीज है, हम लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। सेठ ने कहा कि स्थानीयकरण में वृद्धि इस पहल का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीयकरण बड़ा अभियान है। जहां भी हमें विदेशी विनिमय दर की वजह से झटका लगेगा, हम स्थानीयकरण का बड़ा लक्ष्य लेकर चलेंगे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़