IPO के लिए UPI प्रणाली का दूसरा चरण शुरू, SEBI ने उपलब्ध करायी बैंकों की सूची

start-of-second-phase-of-upi-system-for-ipo-list-of-banks-provided-by-sebi
[email protected] । Jul 27 2019 5:21PM

किसी कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में मध्यस्थ इकाइयों के जरिये बोली लगाने वाले खुदरा निवेशकों को सभी भुगतान एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) प्रणाली के जरिये करने होंगे। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शुक्रवार को एक परिपत्र जारी कर 45 बैंकों की सूची उपलब्ध करायी है जिनके जरिए खुदरा निवेशक आईपीओ के लिए यूपीआई माध्यम से निवेश कर सकते हैं।

नयी दिल्ली। किसी कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में मध्यस्थ इकाइयों के जरिये बोली लगाने वाले खुदरा निवेशकों को सभी भुगतान एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) प्रणाली के जरिये करने होंगे। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शुक्रवार को एक परिपत्र जारी कर 45 बैंकों की सूची उपलब्ध करायी है जिनके जरिए खुदरा निवेशक आईपीओ के लिए यूपीआई माध्यम से निवेश कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: NCLT ने होटल लीला को ब्रुकफील्ड के साथ सौदा करने के लिए दिया 2 महीने का समय

यूपीआई प्रणाली का यह दूसरा चरण एक जुलाई से शुरू हो चुका है। इसका पहला चरण जनवरी 2019 में शुरू किया गया था। सेबी ने स्व-प्रमाणित बैंकों के सिंडीकेट और मोबाइल एप की एक सूची जारी की है। इस सूची में भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और इलाहाबाद बैंक इत्यादि शामिल हैं। इसी के साथ खुदरा व्यक्तिगत निवेशक द्वारा मध्यस्थों के जरिए आईपीओ आवेदन करने की मौजूदा प्रणाली बंद कर दी गयी है। इसमें निवेशकों को मध्यस्थों को एक बोली-सह-आवेदन फॉर्म भरना होता था जिसमें बैंक खाते की जानकारी भी देनी होती थी।

इसे भी पढ़ें: बाजार नियमों के उल्लंघन को लेकर SAT ने SEBI को केयर्न इंडिया की जांच का निर्देश दिया

इसके अलावा सेबी ने जिंस वायदा बाजार के लिए एक अलग परिपत्र जारी किया है। इसमें सभी जिंस वायदा के लिए न्यूनतम डिलीवरी अवधि को पांच कार्यदिवस तय किया गया है। ऐसा सेबी ने विभिन्न एक्सचेंज पर समयसीमा में एकरूपता लाने के लिए किया है। वायदा बाजार में व्याप्त विविध डिलीवरी अवधि वह समय होता है जिसमें विक्रेता या खरीदार दोनों के सौदे बिना निपटान के पड़े होते हैं और इस अवधि के दौरान वह अनुबंध के तहत डिलीवरी लेने अथवा देने की अपनी मंशा व्यक्त करते हैं। इसके लिये वर्तमान में कोई एकरूपता नहीं है। इसके लिये सेबी ने न्यूतम समयसीमा पांच कार्यदिवस तय की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़