स्पाइसजेट ने हैदराबाद, पुडेचेरी के बीच उड़ान सेवा शुरू की
[email protected] । Jul 17 2017 5:28PM
सस्ती दर पर उड़ान सेवा देने वाली स्पाइसजेट ने हैदराबाद और पुडुचेरी के बीच उड़ान सेवा शुरू किये जाने की आज घोषणा की। सरकार की क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत यह तीसरी उड़ान सेवा है।
सस्ती दर पर उड़ान सेवा देने वाली स्पाइसजेट ने हैदराबाद और पुडुचेरी के बीच उड़ान सेवा शुरू किये जाने की आज घोषणा की। सरकार की क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत यह तीसरी उड़ान सेवा है। एयरलाइन इस मार्ग पर 78 सीटों वाले विमान का परिचालन करेगी। इस मार्ग पर परिचालन 16 अगस्त को शुरू होगा।
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, ‘‘इस नई उड़ान के साथ पुडुचेरी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरूपति, अहमदाबाद, जयपुर, चंडीगढ़, विजयवाड़ा तथा वाराणसी से जुड़ जाएगा....।’’ क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) को उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के नाम से जाना जाता है। इसके तहत सरकार एयरलाइंस को कम किराये पर कुल सीट की 50 प्रतिशत सीट की पेशकश के लिये सब्सिडी की पेशकश करती है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़