साउथ इंडियन बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटकर 84 करोड़ रुपये रहा

south-indian-bank-s-net-profit-fell-27-percent-to-rs-84-crore-in-q3
[email protected] । Jan 19 2019 3:02PM

साउथ इंडियन बैंक ने नियामक को दी गयी जानकारी में कहा है कि आलोच्य अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 1,921.93 करोड़ रुपये हो गयी। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक को 1,735.77 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के साउथ इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ वर्तमान वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 27 प्रतिशत घटकर 83.85 करोड़ रुपये रहा। बैंक को पिछले साल की इसी अवधि में 115 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

इसे भी पढ़ें- सीएनटी और एसपीटी के उल्लंघन करने वाले ही सबसे ज्यादा चिल्ला रहे हैं: रघुवर दास

साउथ इंडियन बैंक ने नियामक को दी गयी जानकारी में कहा है कि आलोच्य अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 1,921.93 करोड़ रुपये हो गयी। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक को 1,735.77 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।

इसे भी पढ़ें- गुजरात में 2020 तक तीसरा संयंत्र शुरू करेगी सुजुकी मोटर

इस दौरान बैंक की कुल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) भी बढ़कर 4.88 प्रतिशत हो गयी। पिछले साल की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 3.40 प्रतिशत पर रहा था। बैंक का शुद्ध एनपीए पिछले साल की तीसरी तिमाही के 2.35 प्रतिशत से बढ़कर इस साल अक्टूबर-दिसंबर, 2018 के बीच 3.54 प्रतिशत हो गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़