SIDBI ने एमएसएमई ऋणों के विस्तार के लिए वीएफएस से करार किया

SIDBI
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

वीएफएस कैपिटल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कुलदीप मैती ने सोमवार को कहा कि कंपनी सालाना 13 प्रतिशत ब्याज दर पर एमएसएमई क्षेत्र को पांच लाख रुपये तक का कर्ज देगी।

कोलकाता। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र को कर्ज देने के लिए वीएफएस कैपिटल के साथ साझेदारी की है। वीएफएस कैपिटल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कुलदीप मैती ने सोमवार को कहा कि कंपनी सालाना 13 प्रतिशत ब्याज दर पर एमएसएमई क्षेत्र को पांच लाख रुपये तक का कर्ज देगी। मैती ने कहा, हमने एसएमई और एमएसएमई क्षेत्रों को कर्ज देने के लिए सिडबी के साथ करार किया है।

इसे भी पढ़ें: Paytm Payments Bank को भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई के रूप में काम करने की मंजूरी मिली

योजना के तहत, कंपनी चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 30-40 करोड़ रुपये का वितरण करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना जनवरी के अंत तक राजस्थान में परिचालन शुरू करके उत्तर-पश्चिमी हिस्से में विस्तार करने की है। वर्तमान में, उसकी पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा समेत 13 राज्यों में उपस्थिति है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़