बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स चढ़ा

Sensex rises in early trading in big companies
[email protected] । Jun 27 2018 12:14PM

वैश्निक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच इंफोसिस, टीसीएस और सन फार्मा जैसी चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में तेजी दिखी।

मुंबई। वैश्निक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच इंफोसिस, टीसीएस और सन फार्मा जैसी चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में तेजी दिखी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में करीब 54 अंक चढ़ा। ब्रोकरों मे कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरतंर लिवाली और कल समाप्त हो रहे जून डेरिवेटिव्स से पहले सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बाजार को समर्थन मिला।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में 53.85 अंक यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 35,543.89 अंक पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरूआती दौर में 16.35 अंक यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 10,785.50 अंक पर पहुंच गया। टीसीएस,  इंफोसिस, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड,  टाटा मोर्ट्स और यस बैंक सबसे ज्यादा फायदे में रहे।

इनके शेयरों में 1.62 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी। अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, कल घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 238.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 538.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अन्य एशियाई बाजारों में , सिंगापुर 0.25 प्रतिशत और ताइवान 0.12 प्रतिशत चढ़ा जबकि शुरूआती कारोबार में जापान का निक्केई सूचकांक 0.33 प्रतिशत और हांगकांग का हेंग सेंग 0.41 प्रतिशत गिरा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति तक 0.12 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़