शेयरों में तेजी; निफ्टी 10 हजार के पार, सेंसेक्स 500 अंक मजबूत
कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की भारी आमद ने बाजार की धारणा को मजबूती दी। सेंसेक्स 34,422.71 की ऊंचाई छूने के बाद 513.91 अंक या 1.52 प्रतिशत बढ़कर 34,339.44 पर कारोबार कर रहा था।
मुंबई। सकारात्मक घरेलू और वैश्विक संकेतों के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक की तेजी हुई और इस दौरान एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज मजबूत के साथ कारोबार कर रहे थे। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की भारी आमद ने बाजार की धारणा को मजबूती दी। सेंसेक्स 34,422.71 की ऊंचाई छूने के बाद 513.91 अंक या 1.52 प्रतिशत बढ़कर 34,339.44 पर कारोबार कर रहा था।
इसे भी पढ़ें: कोरोना का प्रभाव, रेटिंग एजेंसी मूडीज ने आठ कंपनियों, तीन बैंकों की घटाई रेटिंग
इसी तरह एनएसई निफ्टी 164.40 अंक या 1.65 प्रतिशत बढ़कर 10,143.50 पर था। सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा छह फीसदी चढ़ा। आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक में भी तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और एचयूएल में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 522.01 अंक या 1.57 प्रतिशत बढ़कर 33,825.53 अंक पर, और एनएसई निफ्टी 152.95 अंक या 1.56 प्रतिशत बढ़कर 9,979.10 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 7,498.29 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
अन्य न्यूज़