RBI की घोषणाओं के बाद बाजार में तेजी, सेंसेक्स 327 अंक बढ़कर हुआ बंद

sensex

मौद्रिक नीति समिति की बैठक के परिणामों की घोषणा करते हुए केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो दर 4 प्रतिशत पर बनी रहेगी। बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 326.82 अंक यानी 0.81 प्रतिशत बढ़कर 40,509.49 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई। मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने की रिजर्व बैंक की घोषणा के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 327 अंक बढ़कर बंद हुआ। सेंसेक्स के लाभ में रहने का यह लगातार सातवां दिन है। रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किया है, लेकिन लचीला रुख अपनाए रखने की बात कही है। इसके बाद बाजार में लिवाली के चलते शेयर बाजार तेजी के रुख के साथ बंद हुए। मौद्रिक नीति समिति की बैठक के परिणामों की घोषणा करते हुए केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो दर 4 प्रतिशत पर बनी रहेगी। वही रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत और सीमांत स्थायी सुविधा भी 4.25 प्रतिशत पर पूर्ववत रखी गई है। बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 326.82 अंक यानी 0.81 प्रतिशत बढ़कर 40,509.49 अंक पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें: डीजीजीआई ने GST में धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों का किया पर्दाफाश, 61 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 79.60 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,914.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक लाभ में रहा। इसका शेयर तीन प्रतिशत तक चढ़ गया। वहीं एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी, ओएनजीसी और इन्फोसिस के शेयरों में वृद्धि दर्ज की गई। दूसरी तरफ सन फार्मा, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर में नरमी रही। बीएसई का बेंकैक्स और वित्तीय समूह सूचकांक 2.64 प्रतिशत तक ऊंचा रहा जबकि रीयल्टी और आटो सूचकांक गिरावट में रहे। इस बीच शंघाई के बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वहीं हांगकांग और टोक्यो के बाजार में गिरावट हुई। यूरोप के शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ कारोबार शुरू हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42.97 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ 73.15 पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़