पहली बार 42 हजार अंक के पार हुआ सेंसेक्स, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 42 हजार अंक के स्तर को छू लिया तथा निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा में सर्वाधिक 1.30 प्रतिशत की तेजी रही। वहीं शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे मजबूत होकर 70.75 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
मुंबई। अमेरिका और चीन के बीच शुरुआती व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने से वैश्विक बाजारों में तेजी रही। इसके दम पर बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 42 हजार अंक के स्तर को छू लिया तथा निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42,009.94 अंक के स्तर पर पहुंचने के बाद 127.65 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,000.38 अंक पर चल रहा था।
इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स और निफ्टी की चार दिन की तेजी थमी, एनपीए से बैंक शेयरों पर दबाव
एनएसई का निफ्टी भी एक समय 12,377.80 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 28.45 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की तेजी लेकर 12,371.75 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा में सर्वाधिक 1.30 प्रतिशत की तेजी रही। नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो और भारतीय एयरटेल में भी तेजी रही। कारोबारियों के अनुसार, अमेरिका और चीन के प्राथमिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर देने से वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी रही। इससे घरेलू बाजार को भी समर्थन मिल रहा हैं। इस बीच कच्चा तेल 0.61 प्रतिशत की बढ़त लेकर 64.39 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। रुपया भी पांच पैसे मजबूत होकर 70.77 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था।
शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे मजबूत
अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे मजबूत होकर 70.75 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिका और चीन ने बुधवार को व्यापार समझौते के पहले चरण पर हस्ताक्षर किये। स्थानीय मुद्रा 70.80 रुपये प्रति डॉलर पर खुली। कुछ ही देर में यह सात पैसे की बढ़त बनाकर 70.75 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गयी। रुपया बुधवार को 70.82 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच सेंसेक्स पहली बार 42 हजार अंक के स्तर के पार चला गया। निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
इसे भी देखें-शेयर बाजार से निवेश कर होना चाहते हैं मालामाल तो जान लें ये बड़ी बातें |
अन्य न्यूज़