आज भी बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ा

sensex

कारोबार की शुरुआत में 200 से अधिक अंक चढ़कर 35,116.22 अंक का स्तर छूने के बाद 145.74 अंक यानी 0.42 प्रतिशत ऊंचा रहकर 35,057.06 अंक पर रहा।इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इस दौरान 46.15 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 10,357.35 अंक रहा।

मुंबई।बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 200 से अधिक अंक चढ़ गया। विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने से बाजार में तेजी का रुख रहा। कारोबार की शुरुआत में 200 से अधिक अंक चढ़कर 35,116.22 अंक का स्तर छूने के बाद 145.74 अंक यानी 0.42 प्रतिशत ऊंचा रहकर 35,057.06 अंक पर रहा।इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इस दौरान 46.15 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 10,357.35 अंक रहा। बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में पांच प्रतिशत के आसपास वृद्धि के साथ इंडसइंड बैंक सबसे शीर्ष पर रहा।

इसे भी पढ़ें: चीन, मलयेशिया सहित चार देशों से भारत ने शुरू की एल्यूमीनियम फॉयल की डंपिंग जांच

इसके अलावा बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, टाइटन और बजाज आटो के शेयरों में बढ़त रही। इसके विपरीत टीसीएस, एशियन पेंट्स, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट रही। पिछले सत्र में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 179.59 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 34,911.32 अंक पर बंद हुआ था।वहीं व्यापक आधार वाला निफ्टी भी 66.80 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,311.20 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पूंजी बाजार में 424.21 करोड़ रुपये की खरीदारी की। विश्लेषकों के मुताबिक वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने से घरेलू शेयर बाजार को समर्थन मिल रहा है। वैश्विक बाजारों में शंघाई, हांग कांग, सिओल और टोक्यो के बाजारों में शुरुआत में बढ़त का रुख रहा। वहीं अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में कारोबार की समाप्ति सकारात्मक रुख के साथ हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.30 प्रतिशत गिरकर 42.95 डालर प्रति बैरल रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़