RBI की घोषणा के बाद शेयर बाजार में आई चमक, सेंसेक्स-निफ्टी उछले

Sensex gains over 300 points, Nifty near 15,000

सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी और एक्सिस बैंक समेत 22 कंपनियों के शेयर बढ़त में चल रहे थे। इससे पहले बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 358.54 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त लेकर 50,614.29 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

मुंबई। रिजर्व बैंक के लगातार चौभी बार नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नये उच्च स्तर पर पहुंच गये। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 51 हजार अंक के स्तर को छूने के बाद 216.47 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,830.76 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 73.30 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,968.95 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी और एक्सिस बैंक समेत 22 कंपनियों के शेयर बढ़त में चल रहे थे। इससे पहले बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 358.54 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त लेकर 50,614.29 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

इसे भी पढ़ें: आरबीआई ने रेपो दर 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा, नीतिगत रुख नरम बना हुआ है

निफ्टी भी 105.70 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,895.65 अंक पर बंद हुआ था। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध आधार पर 2,520.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत बढ़कर 59.22 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़