अमेरिका-चीन व्यापार तनाव बढ़ने से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक गिरा

sensex-dropped-more-than-300-points-in-early-trade-due-to-us-china-trade-tension
[email protected] । Aug 2 2019 11:14AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के 300 अरब डॉलर के सामानों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि नया शुल्क एक सितंबर से प्रभावी होगा।

मुंबई। चीन के सामानों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की अमेरिका की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में जारी बिकवाली के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूट गया। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली के बीच अमेरिका और चीन के व्यापारिक तनाव बढ़ने से बाजार की धारणा पर असर पड़ा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 333.32 अंक यानी 0.90 प्रतिशत गिरकर 36,685 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 105.15 अंक यानी 0.96 प्रतिशत लुढ़ककर 10,874.85 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प सर्वाधिक 2.78 प्रतिशत की गिरावट में रही। इसके अलावा वेदांता, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और टाटा स्टील भी गिरावट में रहीं।

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी के बीच तेल तिलहन कीमतों में उतार चढ़ाव

हालांकि भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स और इंफोसिस के शेयर मजबूती में रहे। इससे पहले बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 462.80 अंक यानी 1.23 प्रतिशत तथा निफ्टी 138 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की गिरावट में रहा था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के 300 अरब डॉलर के सामानों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि नया शुल्क एक सितंबर से प्रभावी होगा।

इसे भी पढ़ें: वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बावजूद सोना स्थिर, चांदी फिसली

इस बीच, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,056.55 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी कारोबार के दौरान गिरावट में चल रहा था। अमेरिका का वाल स्ट्रीट भी बृहस्पतिवार को गिरावट में रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़