देशी, विदेशी संस्थानों की बिकवाली से सेंसेक्स ने लगाया 572 अंक का गोता
कमजोर वैश्विक रुख के चलते घरेलू और विदेशी संस्थानों की बिकवाली से देश के शेयर बाजारों में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 572.28 अंक की डुबकी लगाते हुये
मुंबई। कमजोर वैश्विक रुख के चलते घरेलू और विदेशी संस्थानों की बिकवाली से देश के शेयर बाजारों में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 572.28 अंक की डुबकी लगाते हुये 35,312.13 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख, रुपये की विनिमय दर में गिरावट और विदेशी कोषों की सतत बिकवाली से बाजार नीचे आया। बीएसई सेंसेक्स वृहस्पतिवार को 572.28 अंक या 1.59 प्रतिशत टूटकर 35,312.13 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 181.75 अंक या 1.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,601.15 अंक पर पहुंच गया। बीएएसई और एनएसई में धातु, तेल एवं गैस, औषधि तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में सभी खंडवार सूचकांक नुकसान में रहे।
विश्लेषकों के अनुसार चीन और अमेरिका के बीच नये सिरे से तनाव बढ़ने के कारण वैश्विक बाजारों में थोड़ी नरमी रही। रुपये की विनिमय दर में गिरावट का भी बाजार पर असर पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपया 36 पैसे टूटकर 70.82 पर पहुंच गया। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा घरेलू शेयर बाजार में गिरावट से डालर के मुकाबले रुपया एक समय 71 के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक की बैठक से पहले तेल के दाम में नरमी रही। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59.74 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयरों में मारुति, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, यस बैंक, अडाणी पोट्र्स, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, एचयूएल, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक तथा एक्सिस बैंक 5 प्रतिशत तक टूटे।सेंसेक्स के शेयरों में सनफार्मा एक मात्र कंपनी है जिसका शेयर 1.57 प्रतिशत मजबूत हुआ। बीएसई में उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को 357.82 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 791.59 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
अन्य न्यूज़