शुरुआती कारोबार में Sensex और Nifty लाल निशान पर, बाजार में नरमी

sensex-and-nifty-on-red-mark-in-early-trade-market-softening
[email protected] । Dec 4 2019 10:36AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा चीन के साथ व्यापार सौदा 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद होने का अनुमान जाहिर करने से निवेशक परेशान रहे। मंगलवार को सेंसेक्स 0.31 प्रतिशत गिरकर 40,675.45 अंक पर और निफ्टी 54 अंक गिरकर 11,994.20 अंक पर बंद हुआ था।

मुंबई। अमेरिका और चीन की व्यापार वार्ता को लेकर अनिश्चितता बढ़ने से एशियाई बाजारों में तेज गिरावट आने के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों ने कमजोर शुरुआत की। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित होने वाले हैं। निवेशक इसके पहले सतर्कता बरत रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स शुरुआत में 80 अंक ऊपर, एशियाई बाजारों से तेजी के संकेत

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 119.42 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,556.03 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 36.90 अंक यानी 0.31 प्रतिशत लुढ़ककर 11,957.30 अंक पर चल रहा था।

इसे भी पढ़ें: दूरसंचार कंपनियों के शेयर चमके, सेंसेक्स, निफ्टी लगभग पिछले स्तर पर बंद

विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा चीन के साथ व्यापार सौदा 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद होने का अनुमान जाहिर करने से निवेशक परेशान रहे। मंगलवार को सेंसेक्स 0.31 प्रतिशत गिरकर 40,675.45 अंक पर और निफ्टी 54 अंक गिरकर 11,994.20 अंक पर बंद हुआ था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़