सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट

sensex-and-nifty-fall-for-the-fourth-straight-session
[email protected] । Jul 23 2019 5:21PM

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग स्थिर रुख के साथ 15.15 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 11,331.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,302.80 अंक के निचले स्तर तक गया। इसने 11,398.15 अंक का उच्चस्तर भी छुआ।

मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथी कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला कायम रहा। वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में आखिरी घंटे में चली बिकवाली से बाजार नीचे आए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान कुल मिला कर 319 अंक ऊपर नीचे होने के बाद अंत में 48.39 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 37,982.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 37,898.90 अंक का निचला स्तर और 38,217.81 अंक का उच्चस्तर भी छुआ। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय पूंजी बाजार में पी-नोट्स के जरिये निवेश बढ़कर 82,619 करोड़ पर पहुंचा 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग स्थिर रुख के साथ 15.15 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 11,331.05 अंक पर बंद हुआ।  कारोबार के दौरान यह 11,302.80 अंक के निचले स्तर तक गया। इसने 11,398.15 अंक का उच्चस्तर भी छुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, बजाज आटो, ओएनजीसी और टाटा स्टील के शेयर 2.49 प्रतिशत तक नीचे आए। वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, कोटक बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में 2.94 प्रतिशत तक का लाभ दर्ज हुआ।

इसे भी पढ़ें: भारतीय पूंजी बाजार में पी-नोट्स के जरिये निवेश बढ़कर 82,619 करोड़ पर पहुंचा

सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा कि विदेशी निवेशकों की निकासी की वजह से मुख्य रूप से बाजार में बिकवाली चल रही है। इसके अलावा बाजार बजट से भी निराश है और कंपनियों के तिमाही नतीजे भी उम्मीद के अनुकूल नहीं हैं। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में चल रहे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़