हरे निशान पर पंहुचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 31,645, निफ्टी 9,261 के स्तर पर बंद

sensex

सेंसेक्स 59 अंक मजबूत, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज से बाजार संभला। सेंसेक्स लगातार दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सोमवार को यह 59.28 अंक यानी 0.19 प्रतिश्त की बढ़त के साथ 31,648 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई, 20 अप्रैल वैóश्विक स्तर पर नरम रुख के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजारों उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद प्रमुख सूचकांक करीब करीब अपने पिछले स्तर पर बंद हुए। मुख्य रूप से एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा सूचना प्रौद्योगकी कंपनियों शेयरों की अगुवाई में बीएसई-30 सेंसेक्स में नाम मात्र की तेजी आयी। कोरोना वायरस महामारी को लेकर बढ़ती चिंता के बीच निवेशकों किसी नये संकेतों का इंतजार है।

इसे भी पढ़ें: भारत के नए एफडीआई नियम से बौखलाया चीन, WTO के सिद्धांतों का दिया हवाला

 सेंसेक्स लगातार दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सोमवार को यह 59.28 अंक यानी 0.19 प्रतिश्त की बढ़त के साथ 31,648 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 4.90 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की नाम मात्र की गिरावट के साथ 9,261.85 अंक पर बंद हुआ। मुख्य रूप से सूचकांक में वजन रखने वाले दोनों एचडीएफसी (एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक) और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से सेंसेक्स में बढ़त रही।आईटी कंपनियों के शेयर भी लाभ में रहे। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एचडीएफसी बैंक रहा जिसका शेयर करीब 4 प्रतिशत मजबूत हुआ। बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 15.4 प्रतिशत बढ़कर 7,280.22 करोड़ रुपये रहा। इसका असर बैंक के शेयर पर दिख रहा है। इन्फोसिस का शेयर तिमाही नतीजे आने से पहले 3 प्रतिशत से अधिक उछला। कंपनी का परिणाम सोमवार की शाम जारी होने वाला है। इसके अलावा सन फार्मा, एनटीपीसी, एचसीएल, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, आरआईएल और टीसीएस भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरफ एक्सिस बैंक में सर्वाधिक गिरावट आयी। उसके बाद आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति सुजुकी का स्थान रहा।

इसे भी पढ़ें: कोरोना से निपटने के लिए Hyundai ने PM-cars fund में दिए इतने करोड़ रुपए

 जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शेध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार में अनिश्चितता और कंपनियों के तिमाही परिणाम से किसी प्रकार के संकेत के अभाव तथा वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख का असर घरेलू बाजारों पर पड़ा और वे लगभग स्थिर बंद हुए।’’ उन्होंने कहा कि कंपनियों के तिमाही परिणाम में सुधार, ‘लॉकडाउन’ के दौरान कुछ क्षेत्रों में कामकाज की अनुमति और आरबीआई के नकदी बढ़ाने के उपायों के असर के संदर्भ में धारणा मिली-जुली हुई हैं। उन्होंने कहा कि निवेश्कों की नजर कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की दर और शेयर केंद्रित कमाई पर होगी। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, तोक्यो और सोल नुकसान में रहे जबकि शंघाई बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिला। इस बीच, वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 3.53 प्रतिशत टूटकर 27.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 17,265 पर पहुंच गयी जबकि 543 लोगों की मौत हुई है। वैóश्विक स्तर पर संक्रमित लोगों का आंकड़ा 24 लाख को पार कर गया है जबकि दुनियाभर में इससे 1.65 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़