कोरोना से निपटने के लिए Hyundai ने PM-cars fund में दिए इतने करोड़ रुपए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 20 2020 2:43PM
कोरोना वायरस के कहर के बीच हुंडई ने पीएम-केयर्स कोष में सात करोड़ रुपये दिए है। ी। दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान भी किया है।
नयी दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने कोविड-19 संकट से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स कोष में सात करोड़ रुपये का दान दिया है। हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ एस एस किम ने एक बयान में कहा, ‘‘पीएम-केयर्स कोष में हमारा योगदान भारत के लोगों के साथ हमारी एकजुटता को दर्शाता है।’’
इसे भी पढ़ें: कोरोना लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल संग्रह हुआ शुरू
उन्होंने कहा कि कंपनी ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में इस महामारी से लड़ने के लिए भारत को हर संभव मदद जारी रखेगी। दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान भी किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़