सेबी ने व्हाट्सएप लीक मामले में नीरज अग्रवाल पर लगाया 15 लाख रुपये का जुर्माना
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 15 2020 9:18PM
सेबी ने व्हाट्सएप लीक मामले में नीरज अग्रवाल पर लगाया 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।सेबी ने शेयर कीमतों को प्रभावित करने वाली गैर-प्रकाशित संवेदनशील जानकारी को जारी करने के मामले में अग्रवाल को दोषी पाया। इससे पहले सेबी इस मामले में श्रुति वोरा पर जुर्माना लगा चुका है।
नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को व्हाट्सएप लीक मामले में नीरज कुमार अग्रवाल पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। मामला एशियन पेंट्स के वित्तीय परिणामों को आधिकारिक तौर पर जारी किए जाने से पहले व्हाट्सएप पर लीक होने से जुड़ा है।
इसे भी पढ़ें: नैटहेल्थ ने दिल्ली सरकार से कहा, अस्पताल अनिवार्य रूप से घोषित करें कोविड-19 के इलाज का शुल्क
सेबी ने शेयर कीमतों को प्रभावित करने वाली गैर-प्रकाशित संवेदनशील जानकारी को जारी करने के मामले में अग्रवाल को दोषी पाया। इससे पहले सेबी इस मामले में श्रुति वोरा पर जुर्माना लगा चुका है। वोरा सितंबर 2008 से एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड में संस्थागत टीम की सदस्य थी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़