डेल्हीवरी का आ रहा है आईपीओ, 7460 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश
सेबी ने डेल्हीवरी को आईपीओ के जरिए 7,460 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।कंपनी में फिलहाल सॉफ्टबैंक की 22.78 फीसदी, कार्लाइल समूह की 7.42 फीसदी और चाइना मोमेंटम फंड की 1.11 फीसदी हिस्सेदारी है। आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
नयी दिल्ली। आपूर्ति श्रृंखला क्षेत्र की कंपनी डेल्हीवरी को आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए 7,460 करोड़ रुपये जुटाने की बाजार नियामक सेबी से मंजरी मिल गई है। मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ के तहत 5,000 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इसमें मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,460 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं। ओएफएस के तहत कार्लाइल समूह और सॉफ्टबैंक के साथ ही डेल्हीवरी के सह-संस्थापक लॉजिस्टिक्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
इसे भी पढ़ें: रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज और वरैंडा लर्निंग को IPO लाने के लिए सेबी की मंजूरी
कंपनी में फिलहाल सॉफ्टबैंक की 22.78 फीसदी, कार्लाइल समूह की 7.42 फीसदी और चाइना मोमेंटम फंड की 1.11 फीसदी हिस्सेदारी है। आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स कंपनी एक अखिल भारतीय नेटवर्क संचालित करती है और 30 जून 2021 तक कंपनी 17,045 पोस्टल इंडेक्स नंबर (पिन) कोड को सेवाएं दे रही थी।
अन्य न्यूज़