SBI ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में ब्रांच खोलने वाला पहला भारतीय बैंक

sbi-is-the-first-indian-bank-to-open-a-branch-in-victoria-australia
[email protected] । Sep 30 2019 4:16PM

एसबीआई के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार खारा ने कहा कि मेलबर्न के गतिशील और कारोबार अनुकूल राज्य में उपस्थिति दर्ज कर हम काफी गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि मेलबर्न में अपनी उपस्थिति के जरिये हम दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने में योगदान दे सकेंगे।

मेलबर्न। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मेलबर्न कार्यालय सोमवार को शुरू हो गया। इस तरह एसबीआई पहला भारतीय बैंक हो गया है जिसकी ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में शाखा है। एक बयान में बैंक ने कहा कि उसका मेलबर्न कार्यालय विक्टोरिया और भारत के बीच बढ़ते व्यापारिक और निवेश संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगा। एसबीआई ने कहा कि यह कार्यालय राज्य की भारत को लेकर दस साल की रणनीति तथा हमारे साझा भविष्य का नतीजा है। 

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर अब नहीं मिलेगा कोई डिस्काउंट

एसबीआई के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार खारा ने कहा कि मेलबर्न के गतिशील और कारोबार अनुकूल राज्य में उपस्थिति दर्ज कर हम काफी गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि मेलबर्न में अपनी उपस्थिति के जरिये हम दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने में योगदान दे सकेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़