SBI FD Interest Rates: एसबीआई में एफडी करने वालों को होगा लाभ, बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें

sbi
ANI Image
रितिका कमठान । May 15 2024 5:12PM

इसके साथ ही सीनियर सिटीजन को इस अवधि के दौरान एफडी पर 5.25 फीसदी की जगह 6 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। वहीं जो लोग 211 दिन से लेकर एक वर्ष तक की एफडी स्कीम में इंटरेस्ट ले रहे हैं उन्हें छह फीसदी की जगह 6.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

देश के शीर्ष पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अफनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में बदलाव किया है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने इस संबंध में दो करोड़ रुपये से कम और दो करोड़ रुपये से अधिक दोनों ही तरह की स्कीम के ब्याज दर में बदलाव किया है। बैंक ने एफडी स्कीम में मिलने वाले इंटरेस्ट के रेट में इजाफा किया है। भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो नई दरें बुधवार 15 मई 2024 से लागू हुई है। भारतीय स्टेट बैंक ने दो करोड़ से कम की एफडी स्कीम पर 75 बेसिस पॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की है। 

 

एसबीआई में दो करोड़ से कम की एफडी पर मिलेगा ये ब्याज

बैंक ने दो करोड़ से कम डिपॉजिट की एफडी स्कीम पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये स्कीम 46 दिनों से लेकर 179 दिनों के लिए है। इसके लिए एफडी स्कीम पर 75 बेसिस पॉइंट्स में इजाफा किया गया है। इंटरेस्ट रेट में हुई इस बढ़ोतरी के बाद सामान्य ग्राहकों को 4.75 फीसदी के बजाय 5.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

इसके साथ ही सीनियर सिटीजन को इस अवधि के दौरान एफडी पर 5.25 फीसदी की जगह 6 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। वहीं जो लोग 211 दिन से लेकर एक वर्ष तक की एफडी स्कीम में इंटरेस्ट ले रहे हैं उन्हें छह फीसदी की जगह 6.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटीजन को 6.75 फीसदी ब्याज दर मिलेगी।

एसबीआई ने बल्क एफडी की ब्याज दर में किया बदलाव

जो ग्राहक 180 से 210 दिन के लिए एफडी में निवेश करेंगे उनकी ब्याज दर 10 बेसिस पॉइंट्स तक बढे है। इसके तहत सामान्य ग्राहकों को 6.50 फीसदी की जगह 6.60 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटीजन को 7 फीसदी की जगह 7.10 फीसदी ब्याज मिलेगा। भारतीय स्टेट बैंक ने एक से दो वर्ष के लिए होने वाली एफडी स्कीम पर भी पॉइंट्स बढ़ाए है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़