अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पहुंचा 70.44 रुपये प्रति डॉलर
अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से भी रुपये को समर्थन मिला।
मुंबई।खुदरा मुद्रस्फीति के जनवरी में घटकर 19 महीने के न्यूनतम स्तर 2.05 प्रतिशत पर रहने के बाद बुधवार को रुपया शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 26 पैसे मजबूत होकर 70.44 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से भी रुपये को समर्थन मिला।
The rupee appreciates by another 26 paise to 70.44 against the US dollar in opening trade on Wednesday https://t.co/X3lT8TNqSc
— ET NOW (@ETNOWlive) February 13, 2019
इसे भी पढ़े: खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 2.05 प्रतिशत पर आयी
मुद्रा डीलरों ने कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति के गिरकर जनवरी में 19 महीने के निम्नतम स्तर पर आने और निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली से भी रुपये को मजबूती मिली।रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 48 पैसे की बढ़त के साथ 70.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। यह रुपये का एक महीने का उच्चतम स्तर है।पिछले छह कारोबारी सत्र में रुपया 110 पैसे मजबूत हुआ है।
अन्य न्यूज़