बंगाल में बंदरगाह, लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश के अवसर: Sarbananda Sonowal
यह सम्मेलन 17 से 19 अक्टूबर के बीच नयी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सोनोवाल आगामी आयोजन में 100 से अधिक देशों की भागीदारी और शिखर सम्मेलन के पिछले 2021 संस्करण की तुलना में अधिक संख्या में प्रतिनिधियों की उम्मीद कर रहे हैं।
कोलकाता। केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में बंदरगाह और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश के अवसर हैं। उन्होंने ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया समिट के 2023 संस्करण में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से इसके लिए अधिक समर्थन का भरोसा जताया।
मंत्री ने शिखर सम्मेलन के लिए कोलकाता रोड शो में यह बात कही। यह सम्मेलन 17 से 19 अक्टूबर के बीच नयी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सोनोवाल आगामी आयोजन में 100 से अधिक देशों की भागीदारी और शिखर सम्मेलन के पिछले 2021 संस्करण की तुलना में अधिक संख्या में प्रतिनिधियों की उम्मीद कर रहे हैं। मंत्री ने कहा, दो साल पहले सम्मेलन में 3.5 लाख करोड़ रुपये के 475 सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये थे। उन्होंने यह भी कहा कि 75 प्रतिशत एमओयू ‘क्रियान्वयन के अधीन’ हैं।
अन्य न्यूज़