‘ओम’ और ‘गणेश’ प्रिंट वाली लेगिंग्स बनाने पर बवाल, रिटेलर कम्पनी ने मांगी माफी
लंदन के एक ऑनलाइन रिटेलर ने ‘ओम’ और ‘गणेश’ प्रिंट वाली उसकी लेगिंग्स पर विवाद होने के बाद मंगलवार को माफी मांगते हुए उसे वापस ले लिया। अमेरिका के एक हिंदू समूह ने इस ब्रांड की आलोचना करते इसे ‘‘बेहद अनुचित’’ बताया था।
लंदन। लंदन के एक ऑनलाइन रिटेलर ने ‘ओम’ और ‘गणेश’ प्रिंट वाली उसकी लेगिंग्स पर विवाद होने के बाद मंगलवार को माफी मांगते हुए उसे वापस ले लिया। अमेरिका के एक हिंदू समूह ने इस ब्रांड की आलोचना करते इसे ‘‘बेहद अनुचित’’ बताया था।
इसे भी पढ़ें: महात्मा गांधी की एक नयी प्रतिमा का लंदन के मैनचेस्टर शहर में उद्घाटन किया जाएगा
अपनी स्टाइलिश लेगिंग्स के लिए मशहूर ‘इको फ्रेंडली’ कम्पनी ‘एमीकाफाक्स’, ‘ओम’ और ‘गणेश’ के प्रिंट वाली काली-सफेद लेगिंग्स 30 पाउंड में बेच रही थी। इसमें उसने हिंदू भगवान को नई शुरुआत का प्रतीक बताया था।
इसे भी पढ़ें: नीरव मोदी की हिरासत अवधि बढ़ी, वीडियो लिंक के जरिए हुई सुनवाई
फैशन मॉडल एवं ‘एमीकाफाक्स’ की सह-संस्थापक एमीली जेन ने कहा, ‘‘ मैं दुखी हूं कि मैंने लेगिंग्स पर ‘ओम’ और ‘गणेश’ प्रिंट कराके हिंदू लोगों को चोट पहुंचाई। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था और मैं दिल से माफी चाहती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये मेरी वेबसाइट से हटा ली जाएंगी।’’
अन्य न्यूज़