तेल उत्पादन में कटौती के प्रभाव की समीक्षा अप्रैल में होगी: UAE
तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की अप्रैल में बैठक होगी जिसमें तेल उत्पादन में कटौती के निर्णय के प्रभाव की समीक्षा के साथ आपसी सहयोग को मजबूत बनाने के लिये दीर्घकालीन समझौते पर हस्ताक्षर किये जाएंगे।
दुबई। तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की अप्रैल में बैठक होगी जिसमें तेल उत्पादन में कटौती के निर्णय के प्रभाव की समीक्षा के साथ आपसी सहयोग को मजबूत बनाने के लिये दीर्घकालीन समझौते पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के ऊर्जा मंत्री सुहैल अल-माजरोई ने बुधवार को यह कहा। ओपेक के सदस्य देश पिछले सप्ताह ही कीमत बढ़ाने के लिये तेल उत्पादन में कटौती के लिये सहमत हुए हैं। माजरोई ने दुबई में एक सम्मेलन के दौरान अलग से संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘अप्रैल में हमारी समीक्षा बैठक होगी जिसमें निर्णय पर विचार किया जाएगा।’’
यह भी पढ़ें- माल्या की कंपनी की हाई कोर्ट से गुहार, कंपनी को बंद न करने की अपील की
ओपेक तथा कुछ गैर-ओपेक देशों ने जनवरी से छह महीने के लिये तेल उत्पादन में 12 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती का निर्णय किया है। कच्चे तेल के भावों में कुछ सप्ताह में एक चौथाई गिरावट के बाद यह पहल की गयी है। तेल की कीमत फिलहाल 60 डालर बैरल के करीब है जो अक्तूबर की शुरूआत में 85 डालर बैरल से अधिक थी। कमजोर मांग और आपूर्ति बढ़ने की आशंका में दाम नीचे आये।
#HEBarkindo reaffirmed the continued active participation of #OPEC in the #TalanoaDialogue. He informed Parties that OPEC MCs are on course to implement the Paris Agreement based on the core principle of “common but differentiated responsibilities and respective capabilities”. pic.twitter.com/Zc4F5tkZ0A
— OPEC (@OPECSecretariat) December 11, 2018
यह भी पढ़ें- RBI के नये गवर्नर शक्तिकांत दास का नार्थ ब्लाक से मिंट स्ट्रीट तक का सफर
मंत्री माजरोई ने कहा कि राष्ट्रीय तेल कंपनी एडीएनओसी ने पहले ही अपने ग्राहकों को सूचित कर दिया है कि वह जनवरी से उत्पादन में 2.5 प्रतिशत की कटौती करेगा। यूएई ओपेक का चौथा सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है। उसका उत्पादन करीब 30 लाख बैरल प्रतिदिन है। उन्होंने कहा कि उत्पादक ओपेक और गैर-ओपेक देशों के बीच कटौती को लेकर सहयोग को संगठित रूप से देने के लिये अप्रैल में दीर्घकालीन समझौता करेगा।
अन्य न्यूज़