RBI ने की रेपो दर में 0.25% कटौती, साल के निचले स्तर पर आयी मुख्य ब्याज दर
मुख्य ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटाने के बाद छह प्रतिशत पर आ गयी है। इससे बैंकों की रिजर्व बैंक से धन लेने की लागत कम होगी और उम्मीद है कि बैंक इस सस्ती लागत का लाभ आगे अपने ग्राहकों तक भी पहुंचायेंगे।
मुंबई। रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति में आई नरमी को देखते हुये बृहस्पतिवार को लगातार दूसरी बार नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। इससे रेपो दर अब पिछले एक साल के निचले स्तर पर आ गयी है। हालांकि, रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति के रुख को तटस्थ बनाये रखा है। गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति की पिछले दो दिन से चल रही बैठक के बाद बृहस्पतिवार को छह में से चार सदस्यों ने रेपो दर में कटौती का पक्ष लिया।
इसे भी पढ़ें: मसूद पर प्रतिबंध को लेकर संयुक्त राष्ट्र में होगी अमेरिका और चीन में भिड़ंत
हालांकि, दो सदस्यों ने दर को यथावत रखने का समर्थन किया। मुख्य ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटाने के बाद छह प्रतिशत पर आ गयी है। इससे बैंकों की रिजर्व बैंक से धन लेने की लागत कम होगी और उम्मीद है कि बैंक इस सस्ती लागत का लाभ आगे अपने ग्राहकों तक भी पहुंचायेंगे। इससे बैंकों से मकान, दुकान और वाहन के लिये कर्ज सस्ती दर पर मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: जिम्बाब्वे में चक्रवात के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 300 हो सकती है
RBI cuts repo rate by 25 basis points to 6 pc, a move that will cheer industry leaders over relief from high borrowing costs a week before the first phase of general elections.
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/eyb2CqEtvL pic.twitter.com/L7zeBTEoFx
इससे पहले रिजर्व बैंक ने सात फरवरी 2019 को भी रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 6.25 प्रतिशत पर ला दिया था। आज हुई दूसरी कटौती के बाद रेपो दर 6 प्रतिशत रह गई। इससे पहले अप्रैल 2018 में भी रेपो दर छह प्रतिशत पर थी। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत के दायरे में बरकरार रखने के मध्यावधि के लक्ष्य को हासिल करने के साथ आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये रेपो दर में कटौती की गयी है।
RBI Governor Shaktikanta Das: GDP projection for 2019-20 is kept at 7.2%, 6.8 to 7.1% for the first half of 2019-20 & 7.3 to 7.4% for the second half. pic.twitter.com/rBXeDo43rz
— ANI (@ANI) April 4, 2019
अन्य न्यूज़