रबी मौसम की उर्वरक मांग को पूरा करने के लिए तैयार: मंत्री
सरकार ने कहा है कि वह चालू रबी सत्र में किसानों की उर्वरक मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा
नयी दिल्ली। सरकार ने कहा है कि वह चालू रबी सत्र में किसानों की उर्वरक मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने बुधवार को कहा कि सभी राज्यों में उर्वरकों का पर्याप्त भंडार है, जो किसी तरह के भी मुद्दे के हल को काफी है। भारत के फसल सत्र को मुख्य रूप से दो अवधियों खरीफ (जुलाई-अक्टूबर) और रबी (अक्टूबर-मार्च) में बांटा गया है। अनंत कुमार के निधन के बाद गौड़ा ने पिछले माह के मध्य में इस मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाला था। वह संवाददाताओं से रबी सत्र के लिए उर्वरक की उपलब्धता पर बात कर रहे थे।
आपूर्ति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मंत्रालय भारतीय रेलवे के साथ दैनिक आधार पर संपर्क में है, जिससे देशभर में उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा कि पिछले खरीफ सत्र में रेलवे ने काफी सहयोग दिया था। हमें आपूर्ति के लिए 250 रैक अतिरिक्त मिले थे। मंत्री ने कहा, ‘‘उर्वरक की आपूर्ति में कोई समस्या नहीं है। हम राज्यों को करीब 50 प्रतिशत स्टॉक की अग्रिम में आपूर्ति करेंगे, जिससे किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं हो।’’ गौड़ा ने कहा कि यूरिया की अनुमानित जरूरत 155.84 लाख टन है।
अन्य न्यूज़