आरबीआई अर्थव्यवस्था में 12,500 करोड़ रुपये डालेगा
केंद्रीय बैंक ने कहा है कि नकदी की मौजूदा स्थिति के आकलन के बाद ओएमओ से व्यवस्था में नकदी डालने का फैसला किया गया है।आरबीआई ने कहा है कि पात्र हिस्सेदार आरबीआई कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली के तहत इलेक्ट्रॉनिक
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि वह खुला बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिए अर्थव्यवस्था में 12,500 करोड़ रुपये डालेगा। आरबीआई ने जानकारी दी है कि उसने ओमओ के जरिए 28 फरवरी को कुछ सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदने का निर्णय किया है। यह खरीद नीलामी के जरिए की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: लास्लो जेरे ने रियो ओपन में अपने करियर का पहला खिताब हासिल किया
केंद्रीय बैंक ने कहा है कि नकदी की मौजूदा स्थिति के आकलन के बाद ओएमओ से व्यवस्था में नकदी डालने का फैसला किया गया है।आरबीआई ने कहा है कि पात्र हिस्सेदार आरबीआई कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली के तहत इलेक्ट्रॉनिक रूप में बृहस्पतिवार के दोपहर तक अपनी पेशकश प्रस्तुत कर सकते हैं। नीलामी के परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित किये जाएंगे और सफल हिस्सदारों को अगले दिन की बैंकिंग अवधि में भुगतान किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: शक्तिकांत दास ने बैंक अधिकारियों पूछा, कर्ज क्यों नहीं किया जा रहा सस्ता
Directions under Section 35A of the Banking Regulation Act, 1949 (AACS) – Rupee Co-operative Bank Ltd, Pune,...https://t.co/dCNWIOItS4
— ReserveBankOfIndia (@RBI) February 27, 2019
अन्य न्यूज़