बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाएगा रिजर्व बैंक

RBI planning campaign to make public aware of central bank’s regulations, initiatives

भारतीय रिजर्व बैंक की आम जनता को अपनी पहलों व अन्य नियमों के बारे में जागरूक बनाने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान की योजना है। प्रस्तावित अभियान हिंदी सहित कई भाषाओं में होगा।

नयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की आम जनता को अपनी पहलों व अन्य नियमों के बारे में जागरूक बनाने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान की योजना है। प्रस्तावित अभियान हिंदी सहित कई भाषाओं में होगा। केंद्रीय बैंक के संचार विभाग ने इस बारे में विज्ञापन एजेंसियों से आवेदन मांगे हैं। ​

बैंक के दस्तावेज के अनुसार यह अभियान हिंदी, पंजाबी, उर्दू, मराठी सहित 14 भाषाओं में होगा। अपने जागरूकता अभियान के तहत केंद्रीय बैंक समाचार पत्र, रेडियो व टीवी चैनल जैसे पारंपरिक माध्यमों के साथ साथ डिजिटल मीडिया जैसे नये माध्यमों पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़