आरबीआई गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बड़े एलान की उम्मीद
आरबीआई गवर्नर 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद से दूसरी बार मीडिया को संबोधित करेंगे। इससे पहले 27 मार्च को आरबीआई ने समय से पहले मौद्रिक नीति समिति की बैठक मेंरिपो दरों में रिकॉर्ड 0.75 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की थी।
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास रुपये में गिरावट और अन्य वित्तीय बाजारों में अस्थिरता के बीच शुक्रवार को सुबह 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे। भारतीय रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 0.55 प्रतिशत गिरकर नए रिकॉर्ड निचले स्तर 76.86 पर पहुंच गया था, जबकि कोरोना वायरस संकट के चलते शेयर सूचकांकों में जनवरी के बाद से 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हो चुकी है। आरबीआई ने ट्वीट किया, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के संबोधन का सीधा प्रसारण आज (17 अप्रैल 2020) सुबह दस बजे देखें।
आरबीआई गवर्नर 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद से दूसरी बार मीडिया को संबोधित करेंगे। इससे पहले 27 मार्च को आरबीआई ने समय से पहले मौद्रिक नीति समिति की बैठक मेंरिपो दरों में रिकॉर्ड 0.75 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही रेपो दर 15 साल के निचले स्तर 4.40 प्रतिशत पर आ गई थी।
अन्य न्यूज़