मुरली रामकृष्णन को बनाया जाएगा साउथ इंडियन बैंक का एमडी और सीईओ, RBI ने दी मंजूरी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 3 2020 10:58AM
मुरली रामकृष्णन को साउथ इंडियन बैंक का एमडी, सीईओ बनाने को आरबीआई की मंजूरी दी है।केरल स्थित साउथ इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आरबीआई ने एक अक्टूबर, 2020 से तीन साल के लिए बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में मुरली रामाकृष्णन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
नयी दिल्ली।निजी क्षेत्र के साउथ इंडियन बैंक ने गुरुवार को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मुरली रामकृष्णन को बैंक का प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ बनाए जाने के लिए अपनी मंजूरी दी है। उनकी नियुक्ति एक अक्टूबर से प्रभावी होगी। रामकृष्णन 30 मई, 2020 को आईसीआईसीआई बैंक से वरिष्ठ महाप्रबंधक (रणनीतिक परियोजना समूह) के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।
इसे भी पढ़ें: स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के CFO अनुपम जिंदल ने पद छोड़ा, 11 सितंबर को पद से होंगे मुक्त
वे एक जुलाई 2020 को साउथ इंडियन बैंक के सलाहकार बने। केरल स्थित साउथ इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आरबीआई ने एक अक्टूबर, 2020 से तीन साल के लिए बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में मुरली रामाकृष्णन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़