PNB ने 2019- 20 में एटीएम लेनदेन, वार्षिक रखरखाव फीस के तौर पर 268 करोड़ रुपये जुटाये

PNB

पीएनबी ने 2019- 20 में एटीएम लेनदेन, वार्षिक रखरखाव फीस के तौर पर 268 करोड़ रुपये जुटाये है।सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जवाब में यह जानकारी दी गई है। सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने ग्राहकों के डेबिट कार्ड पर सालाना रखरखाव शुल्क के तौर पर 152.88 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त की है।

नयी दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक ने समाप्त वित्त वर्ष 2019- 20 के दौरान एटीएम लेनदेन शुल्क और डेबिट कार्ड पर सालाना रखरखाव शुल्क के तौर पर 268 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त की है।सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जवाब में यह जानकारी दी गई है। सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने ग्राहकों के डेबिट कार्ड पर सालाना रखरखाव शुल्क के तौर पर 152.88 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त की है।इसके साथ ही बैंक ने एटीएम के जरिये किये जाने वाले लेनदेन पर लगने वाले शुल्क से 115.21 करोड़ रुपये की आय हासिल की है। मध्यम प्रदेश स्थित आरटीआई कार्यकर्ता चंद्र शेखर गौड़ को सूचना के अधिकारी कानून के तहत मांगी गई जानकारी में यह सूचना प्राप्त हुई है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना की मार में बदल गए रोजगार, कोई बना रहा सैनिटाइजर, कोई कर रहा PPE सूट का निर्माण

इसमें कहा गया है कि किसासन क्रेडिट कार्ड, मुद्रा, प्रधानमंत्री जनधन योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के तहत जारी किये जाने वाले कार्ड पर सालाना रखरखाव शुल्क शून्य रहा है। वर्ष 2019- 20 के दौरान बैंक खातों में न्यूनतम अधिशेष नहीं रखने के मामले में जुटाई गई राशि के बारे में पूछे गये सवाल पर बैंक ने कहा पीएनबी में मासिक औसत अधिशेष नहीं रखे जाने के मामले में जुर्माना वसूलने का कोई प्रावधान नहीं है। बहरहाल, बैंक ने खाली पदों के बारे में और अप्रैल 2020 की स्थिति के अनुसार कितने पदों को मंजूरी दी गई है इस बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़