PM मोदी नीति आयोग में विशेषज्ञों के साथ करेंगे बैठक, अर्थव्यवस्था की स्थिति पर होगी चर्चा

pm-narendra-modi-to-chair-meeting-of-experts-at-niti-aayog-on-jan-9
[email protected] । Jan 7 2020 9:00AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को नीति आयोग में विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे।आगामी आम बजट को देखते हुये बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है। बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।

नयीदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को नीति आयोग में विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे।आगामी आम बजट को देखते हुये बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है। बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को नीति आयोग आएंगे।

इसे भी पढ़ें: उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं सरकार: नरेंद्र मोदी

सरकार 2020-21 के लिए बजट प्रस्ताव तैयार करने में जुटी है। ऐसे में यह बैठक अहम है।इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को देश के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की।समझा जाता है कि बैठक में अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने तथा रोजगार सृजन बढ़ाने के उपायों पर विचार विमर्श किया गया। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अपना दूसरा आम बजट पेश करेंगी जिसमें देश की आर्थिक वृद्धि को फिर से पटरी पर लाने की बड़ी चुनौती होगी। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ नहीं CAA, मोदी सरकार सभी के लिए: आठवले

चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटकर 4.5 प्रतिशत पर आ गई है जो इसका छह साल का निचला स्तर है। मोदी सरकार ने सितंबर, 2019 में सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कॉरपोरेट कर में कटौती समेत कुछ अन्य उपायों की घोषणा की थी। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि कोई भी उपाय सीधेतौर पर उपभोक्ता मांग में आई कमी को दूर करने में नाकाम रहा।अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए उपभोक्ता मांग बढ़ाना अहम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़