PM Modi ने पुणे, कोल्हापुर हवाई अड्डों के नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन किया

inaugurates new terminal buildings
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारियों ने कहा कि पुणे में लोहेगांव अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का रविवार को उद्घाटन किया गया। यह भवन 7,50,000 वर्ग फुट में फैला है और इसकी वार्षिक यात्री क्षमता एक करोड़ से अधिक यात्रियों की होगी। इस परिसर में 10 एयरोब्रिज और 72 चेक-इन काउंटर भी होंगे।

पुणे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र में पुणे और कोल्हापुर हवाई अड्डों के नए टर्मिनल भवनों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। ये टर्मिनल भवन विभिन्न आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। इस कार्यक्रम के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार पुणे हवाई अड्डे पर मौजूद थे। फडणवीस ने कहा कि सरकार पुणे जिले के पुरंदर में एक नया हवाई अड्डा विकसित करने की योजना बना रही है। 

अधिकारियों ने कहा कि पुणे में लोहेगांव अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का रविवार को उद्घाटन किया गया। यह भवन 7,50,000 वर्ग फुट में फैला है और इसकी वार्षिक यात्री क्षमता एक करोड़ से अधिक यात्रियों की होगी। इस परिसर में 10 एयरोब्रिज और 72 चेक-इन काउंटर भी होंगे। 

अधिकारियों के अनुसार, कोल्हापुर हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन 4,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनाया जा रहा है। इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं और यात्रियों के लिए 10 चेक-इन काउंटर होंगे। टर्मिनल भवन के अंदरुनी हिस्से में स्थानीय संस्कृति और विरासत स्थलों को दर्शाया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़