पीयूष गोयल ने उद्योग व्यापार संघों के साथ की वार्ता, सुझावों को वित्त मंत्रालय तक पहुंचाने का दिया भरोसा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 9 2020 10:31PM
वीडियो काफ्रेंस में भारतीय उद्योग परिसंघ (सी आईआई), भारतीय वाणिज्य उद्योग महासंघ (फिक्की), एसोचैम, लघु उद्योग भारती, फिस्मे, साफ्टवेयरसेवा इकाइयों के संगठन नास्काम, पीएचडी वाणिज्य उद्योगमंडल, वाहन विनिर्माओं के सघ सियाम, लघु व्यापारियों के संगठन कैट और कुछ अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
नयी दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को उद्योग व्यापार संघों के प्रतिनिधियों से कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हालात को लेकर उनके सभी विषयों और सुझावों को वित्त मंत्रालय को भेजते जा रहे हैं जो कि उन पर ‘एक संतुलित और सधा हुआ दृष्टिकोण ’ अपनाएगा। गोयल ने वीडियो कांफ्रेस के जरिए उनसे वार्ता कर के वर्तमान परिस्थितियों में व्यापार और उद्योग जगत की समस्याओं और वास्तविकताओं की जानकारी ली। बातचीत में उद्योगों के लिए अतरिक्त राहत पैकज की मांग भी उठी।
गोयल ने पैकेज के मुद्दे पर कहा कि ‘जो भी सुझाव आ रहे हैं उन्हें विचार के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा जा रहा है। वित्त मंत्रालय उन पर संतुलित और सधा दृष्टिकोण अपना सकता है।’उन्होंने यह भी कहा कि उनका मंत्रालय माल को लाने ले जाने की सुविधाओं तथा आयात निर्यात से जुड़ी समस्याओं के समाधान के प्रयास कर रहा है। मंत्रालय व्यापार उद्योग क्षेत्र की अन्य मांगों पर विभिन्न मंत्रालयों से भी संपर्क में है। उद्योग संघों ने नकद कमाई कम होने, आर्डर रद्द होने, मजदूरों की कमी तथा केंद्र के निर्देशों की राज्यों के स्तर पर अलग अलग व्याख्या जैसे मुद्दे भी उठाए। लेकिन उनकी तरफ से मंत्री को यह भी बताया गया कि सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग ने अपना 95 प्रतिशत काम फिर से शुरू कर दिया है।Had a web conference meeting with industry & trade associations and discussed the ground situation & issues faced due to lockdown.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 9, 2020
Also, called upon the associations to motivate their members & others to download the Aarogya Setu App to fight COVID-19. https://t.co/KH30W0dMag
इसे भी पढ़ें: भारत की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2020-21 में 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान: संयुक्तराष्ट्र
वीडियो काफ्रेंस में भारतीय उद्योग परिसंघ (सी आईआई), भारतीय वाणिज्य उद्योग महासंघ (फिक्की), एसोचैम, लघु उद्योग भारती, फिस्मे, साफ्टवेयरसेवा इकाइयों के संगठन नास्काम, पीएचडी वाणिज्य उद्योगमंडल, वाहन विनिर्माओं के सघ सियाम, लघु व्यापारियों के संगठन कैट और कुछ अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़