चुनाव से पहले महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, प्रधान ने सऊदी अरब से की अपील
प्रधान ने अल-फलीह के साथ बैठक के बाद ट्वीट मे कहा,मैंने ईंधन की बढ़ रही कीमतों पर अपनी चिंता अल-फलीह के सामने जाहिर की है और कीमतों को उचित स्तर बनाए रखने के लिए उनसे सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है।
नयी दिल्ली। आम चुनाव की घोषणा से ठीक पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से तेजी को देखते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यात देश सऊदी अरब से कच्चे तेल की दरों को उचित स्तर पर बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है। पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले एक महीने में 2 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ चुके हैं। इसके पीछे मुख्य रुप से अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर टकराव समाप्त होने की उम्मीद के साथ साथ तेल निर्यात देशों के संगठन के सहयोगी रूस द्वारा तेल आपूर्ति में कटौती बढ़ाने की घोषणा शामिल है। चीनी-अमेरिका व्यापार युद्ध से वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में गिरावट आयी है।
Invited HE @Khalid_AlFalih to partner in India’s Strategic Reserves Program and further enhance Saudi investments in India’s refining & Petrochemical sectors. Strategic engagements in Energy will mutually benefit both our countries and further bolster our bilateral ties. pic.twitter.com/qN8Qy7EfSu
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) March 9, 2019
प्रधान ने शनिवार रात भारत की यात्रा पर आए सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री खालिदअल-फलीह के सामने ईंधन की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाया और कीमतों को कम करने में अहम भूमिका निभाने की मांग की है। प्रधान ने अल-फलीह के साथ बैठक के बाद ट्वीट मे कहा,मैंने ईंधन की बढ़ रही कीमतों पर अपनी चिंता अल-फलीह के सामने जाहिर की है और कीमतों को उचित स्तर बनाए रखने के लिए उनसे सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है। रविवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, प्रधान ने कच्चे तेल के प्रमुख उत्पादक और वैश्विक तेल बाजार में संतुलन बनाए रखने में सऊदी अरब की भूमिका का उल्लेख किया।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में बढ़े पेट्रोल के दाम, शाह ने कुमारस्वामी सरकार को सुनाई खरी-खोटी
बयान में कहा गया है कि प्रधान ने वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी तेजी को लेकर चिंता जताई। प्रधान ने देशों के उत्पादन में कटौती के निर्णय को देखते हुए भारत को कच्चे तेल और रसोई गैस की निर्बाध आपूर्ति की आवश्यकता पर भी जोर दिया। दोनों मंत्रियों ने हाल में हुई भू-राजनीतिक घटनाक्रमों का वैश्विक तेल बाजार पर पड़ने वाले नकारात्मक असर पर भी चर्चा की है। हालांकि ,इसमें भारत की मांग के संबंध में अल-फलीह ने क्या कहा इसके बारे में नहीं बताया गया है। पिछले एक महीने में पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश:2.12 रुपये और 2.03 रुपये की तेजी आई है। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 72.40रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.54 रुपये प्रति लीटर पर था।
अन्य न्यूज़