पाकिस्तान हवाई क्षेत्र प्रतिबंध से मार्ग बंद, एयरलाइनों को हो रहा है नुकसान

pakistan-airspace-shutting-off-routes-airlines-are-facing-losses
[email protected] । Mar 20 2019 12:37PM

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएफपी को नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, ‘‘भारत से आने वाली और यहां से भारत जाने वाली सभी उड़ानों के प्रवेश और बाहर निकलने वाले क्षेत्र में प्रतिबंध है।’’

कराची। पाकिस्तान हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध की वजह से कई विमान मार्ग प्रभावित हो रहे है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के बाद से यह स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान के प्राधिकारियों ने कहा था कि उन्होंने पूरे तरीके से देश का हवाई क्षेत्र खोल दिया है। इसके कई सप्ताह बाद भी यह प्रतिबंध है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानियों के विदेश स्थित खातों में 11 अरब डॉलर होने की संभावना

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएफपी को नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, ‘‘ भारत से आने वाली और यहां से भारत जाने वाली सभी उड़ानों के प्रवेश और बाहर निकलने वाले क्षेत्र में प्रतिबंध है।’’ उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा नियमित तौर पर की जाती है। पाकिस्तान के पूर्वी हवाई क्षेत्र बंद होने से इस्लामाबाद और लाहौर की तरफ आने वाले और जाने वाले मुख्य हवाई मार्ग बंद हो गए हैं।

पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के प्रवक्ता मशुद तजवार ने बताया, ‘‘ कम से कम सात घरेलू और चार अंतरराष्ट्रीय स्थानों की उड़ानें रद्द हैं।’’ तजवार ने एएफपी को बताया, ‘‘ हम नुकसान का आंकड़ा नहीं दे सकते हैं लेकिन यह निश्चित है कि नुकसान हो रहा है।’’ करीब एक महीने से भारत, बैंकॉक, कुआलालंपुर की उड़ानें रद्द हैं। उड्डयन विशेषज्ञों ने बताया कि इस प्रतिबंध की वजह से पाकिस्तान से गुजरने वाले भारतीय विमान भी प्रभावित हुए हैं। सरकारी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के पूर्व प्रमुख साजिद हबीब ने कहा, ‘‘भारतीय एयरलाइन पाकिस्तान की तुलना में ज्यादा प्रभावित हो रही हैं क्योंकि पाकिस्तान के मुकाबले पश्चिम की ओर जाने वाले उनके उड़ानों की संख्या ज्यादा है।’’

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट शरीफ की जमानत याचिका पर 26 मार्च को सुनाएगा फैसला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़